Thursday 7 August 2014

संसद की गरिमा और देश में शान्ति व सौहाद्रता

______________________________________

संसद की गरिमा  और  देश में शान्ति व सौहाद्रता


   
देश में कुछ स्थानों पर सत्ता का प्रभाव ही नैतिक अनुशासन 

शुन्य बनाकर शासन प्रशासन को लुंजपुंज करते हुवे सामाजिक संतुलन 

व आपसी सौहाद्रता को नेस्तनाबूत कर चुका है | परस्पर आरोपों व 

प्रत्यारोपों नें सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है | अत: " दूध का 

दूध और पानी का पानी करना जरुरी है |


मोदी सरकार की स्थापना पश्चात पंजीबद्ध हुए दंगे और दंगा क्षेत्रों 

के शासक दलोंकी जानकारी अब सार्वजनिक होंना चाहिए, जिससे -

नागरिक भ्रमित न हो व देश में अशान्ति न फैले ।

इस प्रकार की जानकारी मिलनें से नागरिक खुद ही समझ जायेगे कि 

कौन से राजनीतिक दल और उनकी सरकारे प्रामाणिकता के साथ 

जनता की सेवा व प्रगति कर रही है ? और कौन से दल आरोपों व 

प्रत्यारोपों के माध्यमसे जनता को भ्रमित करके देश में अशांति पैदा 

करते हुवे सत्ता हथियानें में जुटे हुए है ?


याद रहे कि संसद, हंगामा करनें व अपना ही राग आलापनें का दालान
नहीं है, सांसदों को बोलनें के समान अवसर, पक्ष-विपक्ष नें शांतिपूर्वक 
सुसभ्य भाषा में देश व जनहितों की सुरक्षा तथा प्रगति के विषयों पर 
तर्क संगत  सच्चे आकडो की प्रस्तुती के साथ एकमत से निर्णय हेतु 
जनप्रतिनिधित्व करनें का स्थल है |

क्या देश का जनमानस सांसदों को उक्त व्यवस्थाओं से जोडनें के लिए 
स्वयं आगे बढकर शान्ति व सौहाद्रता निर्मित करनें में सफल होगा ?
___________________________________